छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

COVID 19 का असर, गांव की सीमा पर लगाए गए बैरिकेड्स - वायरस के मद्देनजर गांव के लोगों ने यह तरकीब अपनाई

बेमेतरा के ग्राम झालम में लोगों ने कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए गांव की मुख्य सीमा पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं. यहां बिना अनुमति प्रवेश निषेध कर दिया गया है.

Barricades placed on the border of the village
गांव की सीमा पर लगाये बेरिकेड्स

By

Published : Mar 27, 2020, 10:39 AM IST

Updated : Mar 27, 2020, 11:21 AM IST

बेमेतरा: जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर नवागढ़ मार्ग पर ग्राम झालम में लोगों ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए जागरूकता का परिचय दिया है. ग्रामीणों ने गांव की मुख्य सीमा पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं, जहां बिना अनुमति प्रवेश निषेध कर दिया गया है.

गांव की सीमा पर लगाए गए बैरिकेड्स

कोरोना वायरस के मद्देनजर झालम में लोगों ने सरपंच की सहमति के बाद बाहरी व्यक्ति के गांव में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. जहां गांव वालों को भी प्रवेश द्वार पर साबुन से हाथ धोने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. बाहरी व्यक्ति को सरपंच की अनुमति के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है, ताकि कोविड-19 के प्रकोप से बचा जा सके.

बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध

बाहरी व्यक्ति के गांव में प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं बिना काम के गांव के व्यक्तियों को बाहर भी आने-जाने नहीं दिया जा रहा है, साथ ही गांव के अंदर लोगों को समझाया भी जा रहा है. गांव के सरपंच टेकुराम साहू ने ये जानकारी दी.

बता दें कि सरकार लगातार सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की अपील कर रही है.

Last Updated : Mar 27, 2020, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details