बेमेतरा: जिले में लंबे समय से नलकूप खनन पर प्रतिबंध लगाया गया था. लेकिन प्रदेश में नए सरकार के आते ही प्रतिबंध में ढील दी थी. जिसे एक बार फिर कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने जून तक के लिए बढ़ा दिया है.
घटते वाटर लेवल पर प्रशासन चिंतित, नलकूप खनन पर लगाया प्रतिबंध - illegal tubewell mining
जिले में लगातार गिरते वाटर लेबल के कारण नलकूप खनन पर प्रतिबंध लगाया गया है.
जानकारी के अनुसार जिले में लगातार गिरते वाटर लेबल के कारण नलकूप खनन पर प्रतिबंध लगाया गया है. लेकिन क्षेत्र में जब भी ऐसे प्रतिबंध लगाए जाते हैं तो नलकूप खनन की मात्रा बढ़ जाती है. रात में अवैध तरीके से नलकूप खनन किया जाता है.
पूर्व में 28 फरवरी से 30 जून तक नलकूप खनन पर प्रतिबंध लगाया गया था. अब 20 नवंबर से 30 जून 2020 तक प्रतिबंध लगाया गया है. जारी आदेश में कलेक्टर ने आवश्यक होने पर अपने क्षेत्र के एसडीएम से अनुमति के बाद नलकूप खनन की अनुमति दी है.