बेमेतरा: जिले में भीषण गर्मी में नगरवासी ठंडे पानी से गला तर नहीं कर पा रहे हैं. लोगों का कहना है कि पिछले एक माह में वॉटर एटीएम 3 बार खराब हो चुका है और पैसा डालने के बाद भी पानी नहीं निकल रहा है. इसके साथ ही नगर के 2 वाटर एटीएम 2 दिनों से बंद पड़े हैं.
बेमेतरा : 2 दिन से बंद हैं नगर के 2 वॉटर एटीएम, राहगीरों को हो रही परेशानी - वॉटर एटीएम
बेमेतरा में गर्मी इस कदर बढ़ रही है कि क्या कहना. इसके साथ ही पिछले एक माह में वॉटर एटीएम 3 बार खराब हो चुका है.
वॉटर एटीएम
इससे लोगों को ठंडा पानी-पीने नहीं मिल पा रहा है और ऊंचे दामों पर पानी बॉटल लेकर प्यास बुझाना पड़ रहा है. वॉटर एटीएम बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी राहगीरों और मुसाफिरों हो रही है.
नगर के कांग्रेस भवन स्थित वॉटर एटीएम और मां भद्रकाली मंदिर स्थित वाटर एटीएम बीते 2 दिनों से बंद हैं और नगर प्रशासन और पीएचई दोनों विभाग इसे बनाने में कोई रूचि नहीं ले रहे हैं.