छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: पीएम आवास योजना का बुरा हाल, दफ्तरों के चक्कर काट रहे हितग्राही - पीएम आवास योजना हितग्राही

बेमेतरा में प्रधानमंत्री आवास योजना का बुरा हाल है. यहां कई हितग्राहियों के खाते में आवास निर्माण की दूसरी किस्त नहीं पहुंची है. इसकी वजह से कई लोगों के घरों का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है. वहीं अंधियारखोर गांव का एक हितग्राही सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं.

pradhanmantri awas yojna in bemetara
पीएम आवास योजना का बुरा हाल

By

Published : May 19, 2020, 10:47 PM IST

Updated : May 19, 2020, 11:13 PM IST

बेमेतरा:प्रधानमंत्री आवास योजना का बेमेतरा में बुरा हाल है. दूसरे किस्त की राशि सालभर से जारी नहीं होने से हितग्राही परेशान नजर आ रहे हैं. कई हितग्राहियों का मकान अब तक अधूरा ही पड़ा हुआ है. वहीं कुछ हितग्राही कर्ज लेकर मकान निर्माण पूरा करा रहे हैं, तो कुछ अधूरे मकान में ही आशियाना बनाकर रहने मजबूर हैं.

प्रधानमंत्री आवास योजना का बुरा हाल

जिला कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरे किस्त 12 करोड़ 50 लाख की राशि का भुगतान शासन स्तर पर लटका हुआ है. वहीं दूसरी तरफ हितग्राहियों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में पिछले 4 साल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 26 हजार 360 आवास स्वीकृत हुए हैं. जिसमें ज्यादातर हितग्राहियों की दूसरे किस्त की राशि अब तक जारी नहीं हो पाई है, जिससे वह परेशान होकर लगातार दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं.

अधूरा है मकान निर्माण

दफ्तर के चक्कर काट रहे हितग्राही

जिले के ग्राम अंधियारखोर के रहने वाले हितग्राही पंचम सिंह ठाकुर के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आने वाली दूसरे किस्त की राशि 3 साल बीत जाने के बाद भी खाते में नहीं आई है. उन्होंने बताया कि वे कई बार ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत के चक्कर काट चुके हैं, जिसके बाद भी मकान निर्माण की राशि अब तक नहीं आई है. इस वजह से उनका मकान अधूरा पड़ा हुआ है.

राशि आते ही हितग्राहियों के खाते में डाले जाएंगे

मामले में कलेक्टर शिव अनन्त तायल ने बताया कि राज्य स्तर पर भुगतान रुका हुआ है. उन्होंने प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है. इसके साथ ही कहा है कि जैसे ही राशि आएगी तत्काल हितग्राहियों के खाते में डाल दी जाएगी.

Last Updated : May 19, 2020, 11:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details