बेमेतरा : जिला के कुल 429 पंचायतों में गौठान बनाया जाना है. जिसमे अब तक 396 पंचायतों में गौठान निर्माण हो पाया है. वहीं 62 गौठानों में अब तक गोबर खरीदी प्रारंभ नही हो पाई है. जिले में हालात ये हैं कि नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना के तहत बनाए गए गौठान निर्माण के पीछे का उद्देश्य पूर्ण नहीं हो पाया है. एक ओर जहां गौठान में चारा पानी का अभाव है. वहीं मवेशी सड़कों पर घूम रहे हैं. (Bad condition of Gothan scheme in Bemetara )
बेमेतरा में गौठान योजना पिछड़ी, कई गौठानों में नहीं शुरु हुई गोबर खरीदी - Bemetara latest news
Bemetara latest news प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी के अंतर्गत बनने वाले गौठान निर्माण का कार्य बेमेतरा जिले में कछुआ चाल से चल रहा है. वहीं जिले में जहां गौठान का निर्माण हो गया है. वहां योजनाओं का क्रियान्वयन अपेक्षाकृत तरीके से नहीं किया जा रहा है. जिससे योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है.
![बेमेतरा में गौठान योजना पिछड़ी, कई गौठानों में नहीं शुरु हुई गोबर खरीदी बेमेतरा में गौठान योजना पिछड़ी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16954162-thumbnail-3x2-image-aspera.jpg)
जिले में गौठान योजना हुई फ्लॉप :वहीं जागरूकता के अभाव में ग्रामीण धान के पैरा को खेतों में ही जला रहे हैं. बल्कि शासन के निर्देशानुसार ग्रामीणों को जागरूक कर पैरा को गौठान में किसानों से दान करवाना है. लेकिन अधिकारियों के सुस्त रवैये के कारण लोगों में जागरूकता का आभाव है. योजना पूरी तरीके से जिले में पिछड़ती नजर आ रही है. मामले को लेकर जिला पंचायत की सीईओ लीना कमलेश मंडावी ने कहा कि '' हम जल्दी पंचायतों को बोलकर किसानों को प्रदान के लिए जागरूक करना शुरू करेंगे.'' Bemetara latest news