बेमेतरा:आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' के तहत जिले में आयुष्मान अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए सभी लोगों का आयुष्मान ई-कार्ड बनाया जा रहा है. जिले के सभी सरकारी अस्पतालों और पंजीकृत निजी अस्पतालों के साथ च्वाइस सेंटरों में 31 मार्च तक निःशुल्क कार्ड बनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत 17 मार्च से हुई है.
निःशुल्क बन रहा आयुष्मान कार्ड
शासन से प्राप्त निर्देश के अनुसार हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाकर दिया जाना है. इसके तहत बीपीएल प्राथमिकता वाले राशन कार्डधारियों को शासकीय और निजी अस्पतालों में 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा होगी. इसके साथ ही सामान्य परिवार को 50 हजार तक का इलाज फ्री मिलेगा.
च्वाइससेंटरों के माध्यम से ही मिलेगा आयुष्मान कार्ड
- च्वाइस सेंटर पर हितग्राहियों को सामान्य कागज में आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा.
- कुछ दिनों बाद च्वाइस सेंटरों के केंद्रीय कार्यालय से इन हितग्राहियों के प्लास्टिक पीवीसी आयुष्मान कार्ड संबंधित च्वाइस सेंटर को भेजे जाएंगे.
- च्वाइस सेंटर इसकी जानकारी हितग्राहियों को देगा.
- हितग्राही च्वाइस सेंटरों से दोबारा बॉयोमेट्रिक वेरीफिकेशन के बाद आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.