बेमेतरा: गरीब परिवारों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत कलेक्टर शिव अनंत तायल ने स्वास्थ्य विभाग को 31 मार्च तक आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर जिला पंचायत सीईओ को संपूर्ण जिले के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है.
कलेक्टर ने की नोडल अधिकारियों की नियुक्ति
आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना की शुरुआत 1 मार्च से हुई है, जो 31 मार्च तक चलेगी. इसके लिए मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को जिला सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है. जनपद पंचायत के सीईओ संबंधित विकासखंड के नोडल अधिकारी होंगे.
स्वास्थ्य विभाग ने कहा- 'मरीजों को मिलता रहेगा आयुष्मान भारत योजना का फायदा'
इन आवश्यक दस्तावेजों की होगी जरूरत
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर