बेमेतरा: जिला पुलिस की अनोखी पहल देखने को मिली है. पुलिस ने लोगों में जागरूकता लाने के लिए अंजोर रथ बनाया है, जिसके माध्यम से पुलिस गांव-गांव पहुंचकर लोगों को चिटफंड और साइबर क्राइम जैसे अपराधों के बारे में जानकारी दे रही है. साथ ही घरेलू हिंसा जैसे अपराध और इनके दुष्परिणाम से लोगों को अवगत कराया जा रहा है.
इस जागरूकता अभियान के तहत पुलिस द्वारा अंजोर रथ को गांवों के हाट बाजारों में घुमाया जाता है. इस अभियान के तहत न सिर्फ साइबर क्राइम, बल्कि वाहन चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग न करने, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाने, वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने, अपने वाहन के कागजात हमेशा पूर्ण रखने और वाहन गति सीमा में ही चलाने के बारे में जागरूक भी किया जाता है.