छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: पार्षद पर गर्म तेल डालकर जानलेवा हमला, आरोपी के खिलाफ FIR - पार्षद घनश्याम ताम्रकार पर जानलेवा हमला

बेमेतरा में पार्षद घनश्याम ताम्रकार पर गर्म तेल डालकर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पार्षद के परिजनों के बयान के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पूरी घटना में 3 आरोपी बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है.

attack on councilor Ghanshyam Tamarkar by pouring hot oil in bemetara
पार्षद घनश्याम ताम्रकार

By

Published : Jul 30, 2021, 1:24 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 1:31 PM IST

बेमेतरा:जिला मुख्यालय में वार्ड क्रमांक 18 के भाजपा समर्थित पार्षद घनश्याम ताम्रकार पर जानलेवा हमला हुआ है. आरोपी ने उन पर गर्म तेल तेल डाल दिया. जिससे वे झुलस गए हैं. बेमेतरा के निजी अस्पताल में उपचार के बाद उन्हें राजधानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज जारी है.

पार्षद पर गर्म तेल डालकर जानलेवा हमला

अज्ञात आरोपियों ने पार्षद पर किया जानलेवा हमला

पूरी घटना 27 जुलाई की रात करीब 1 बजे की है. जब वार्ड क्रमांक 18 के भाजपा समर्थित पार्षद घनश्याम ताम्रकार को अज्ञात आरोपी ने फोन करके घटना स्थल पर फोन करके बुलाया और मारपीट की. उनके शरीर पर गर्म तेल डाला गया. जिससे उनके शरीर मे गंभीर चोट आई है. पार्षद को तत्काल उपचार के लिए नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद गुरुवार को और अच्छे इलाज के लिए राजधानी रायपुर के अस्पताल रेफर किया गया. पार्षद के साथ मारपीट करने वालों का नाम सामने नहीं आया है. पार्षद के बेटे ने सिटी कोतवाली में जाकर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

पार्षद पर गर्म तेल डाला

रायपुर में संदिग्ध हालात में मिली युवती के मामले में पुलिस की नई थ्योरी, सखी सेंटर भी सवालों के घेरे में

पूर्व विधायक ने घायल पार्षद से की मुलाकात

घटना की जानकारी के बाद भाजपा समर्थित घायल पार्षद से मुलाकात करने पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा और समर्थक निजी अस्पताल पहुंचे और घायल पार्षद का हालचाल जाना.

अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि पार्षद के बेटे ने थाना आकर केस दर्ज कराया कि 27 जुलाई को रात 1 बजे उनके पिता को फोन कर बुलाया गया. इसके बाद 3 लोगों ने उनके साथ मारपीट की. इस दौरान उनपर गर्म तेल भी डाला गया. पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 294, 506, 323, 34 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jul 30, 2021, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details