बेमेतरा: जिले के दाढ़ी थाना क्षेत्र के नवागांव में जमीन विवाद को लेकर भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह ठाकुर पर गांव के रहने वाले झुनुक कांठले और उसके परिजनों ने हमला किया है. हमले में नेता बुरी तरह घायल हैं. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जमीन विवाद में भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार - bemetara daily news
बेमेतरा के नवागांव में भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह ठाकुर पर उसके ही गांव के झुनुक कांठले और उसके परिजनों ने धारदार हथियार से हमला किया है. हमले में सुरेंद्र बुरी तरह घायल हैं जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जा रहा है कि भाजपा नेता के खेत के सामने झुनुक कांठले अतिक्रमण कर खेती कर रहा था. भाजपा नेता ने तहसील न्यायालय में अतिक्रमण का मामला दर्ज कराया था जिसकी बुधवार को पेशी थी. पेशी के दौरान दोनों के बीच कहा-सुनी हो गई जिसके बाद झुनुक कांठले और उसके परिजनों ने सुरेंद्र पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
पुलिस कर रही कार्रवाई
सुरेंद्र के परिजनों ने इसकी शिकयत पुलिस में कराई. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. राजीव शर्मा ने बताया कि मामले में आरोपी झुनुक कांठले, बुधारू विमल, सरोज को अभिरक्षा में लिया गया है. इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.