छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO : खादी ग्रामोद्योग के सहायक संचालक रिश्वत के केस में निलंबित - Bemetara Khadi gramodyog

बेमेतरा जिले के खादी ग्रामोद्योग के सहायक संचालक का रिश्वत लेता वीडियो वायरल हो गया है. शिकायत के बाद सहायक संचालक को निलंबित कर दिया गया है.

Assistant director of Bemetara Khadi gramodyog suspended in bribery case
सहायक संचालक क्षीरसागर पराते

By

Published : Jan 10, 2021, 1:06 PM IST

बेमेतरा :जिले के खादी ग्रामोद्योग के सहायक संचालक पर रिश्वत का आरोप लगा है. सहायक संचालक क्षीरसागर पराते का चेक के एवज में कमीशन लेते हुए वीडियो सामने आया है. विभाग ने शिकायत मिलने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया है. निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय राज्य कार्यालय रायपुर में होगा. विभागीय गतिविधियों को सुचारू रखने के लिए दुर्ग के सहायक संचालक प्रदीप देवांगन को बेमेतरा खादी ग्रामोद्योग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

खादी ग्रामोद्योग के सहायक संचालक

पढ़ें-परिजनों के बात से नाराज होकर घर से भागी नाबालिग

बेरला ब्लॉक के मटिया बारगांव निवासी हितग्राही नारद यादव ने कलेक्टर से अधिकारी की शिकायत की थी. उन्होंने तथ्यों के साथ कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर अधिकारी के निलंबन की मांग की थी. जिस पर कलेक्टर शिव अनंत तायल ने खादी ग्रामोद्योग के प्रबंध संचालक को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया था. जिस पर प्रबंध संचालक खादी ग्रामोद्योग राजेश राणा ने निलंबन की कार्रवाई की है.

दुर्ग ग्रामोद्योग संचालक को अतिरिक्त प्रभार

आदेश में प्रबंध संचालक ने कहा कि छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड में कार्यरत क्षीरसागर पराते पर लापरवाही का आरोप लगा है. इसके अलावा उन पर रिश्वत लेने का भी आरोप है. जिस वजह से उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में पराते का पदस्थापना प्रधान कार्यालय रायपुर में रहेगा. निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी. प्रदीप देवांगन सहायक संचालक ग्रामोद्योग जिला पंचायत दुर्ग को जिला पंचायत बेमेतरा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाता है. इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details