बेमेतरा:जिले में आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए बाढ़ और भारी बारिश से बचाव और राहत व्यवस्था के संबंध में राज्य सरकार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्देश दिए. शासन के निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर ने नोडल अधिकारी की नियुक्ति और बाढ़ राहत व्यवस्था के लिए प्रभारी और अधिकारियों की नियुक्ति की है.
इसके मद्देनजर संयुक्त कलेक्टर ज्योति सिंह को बाढ़ और राहत के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है. सहायक पुलिस अधीक्षक बेमेतरा विमल बैस को कानून व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी बनाया गया है, वहीं खाद्य अधिकारी भूपेंद्र मिश्र को खाद्यान व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी बनाया गया है.
प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता, कुलदीप नारंग को बाढ़ के दौरान पानी छोड़ने के लिए प्रभारी अधिकारी बनाया गया है, वहीं मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सतीश शर्मा को बाढ़ प्रभावित इलाकों में महामारी से निपटने प्रभारी अधिकारी बनाया गया है.
अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी