बेमेतरा:कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर तहसील कार्यालयों में रोजाना शादी-विवाह की अनुमति के लिए आवेदन करने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है. इसे लेकर अब कलेक्टर के निर्देश के मुताबिक CHIPS में ऑनलाइन विवाह के आवेदन की सुविधा कर दी गई है. इससे लोगों को आसानी से मांगलिक कार्यक्रम करने की अनुमति मिलेगी और कार्यालय के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे. इससे फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन भी होगा.
जिले के 316 लोक सेवा केंद्रों में मिलेगी सुविधा
ऑनलाइन विवाह के आवेदन की सुविधा जिले के 316 ग्रामीण लोक सेवा केन्द्र, 5 तहसील स्तर के लोक सेवा केन्द्र और एक लोकसेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट बेमेतरा में मुहैया कराई गई है. साथ ही अपनी आईडी से कोई भी शख्स पंजीयन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. इसके अलावा जिले के नगर पंचायत मुख्यालयों में भी लोकसेवा केन्द्र संचालित है.
अनुमति के लिए आधारकार्ड अनिवार्य
नागरिक लोकसेवा केन्द्रों में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड या विवाह आमंत्रण पत्र में से कोई भी एक पहचान पत्र लाना होगा. विवाह अनुमति प्रमाण पत्र ऑनलाइन भी जारी किए जाएंगे, जिसे प्रिंट निकालकर लिया जा सकता है या केन्द्र जाकर भी प्रिंट प्राप्त किया जा सकता है. आम लोग घर बैठे भी एप डाउनलोड कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
पढ़ें- रायपुर: शादी वाले घरों में जमकर उड़ाई जा रही लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां
बता दें कि जिला प्रशासन के CHIPS में ऑनलाइन विवाह की अनुमति दी जाएगी. ई-प्रबंधक मोहेंद्र वर्मा ने बताया कि इस सेवा का लाभ लोग आसानी से ले सकते हैं. जिले के ग्राम बैजलपुर निवासी ईश्वरी दास सांडे ने अपने बेटे की शादी के लिए ऑनलाइन परमिशन ली है, जो बेहद आसान प्रकिया है और इसके लिए ग्रामीणों को दफ्तर आने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.