बेमेतरा: नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम झांकी में बीती रात बदमाशों ने गांव के सरपंच युवराज सिंह ठाकुर के खलिहान में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है. आग के कारण खलिहान में रखे 125 एकड़ के धान के पैरावट और कटे हुए चना की फसल जलकर खाक हो गई है. बदमाशों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. नवागढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया है. बदमाशों की तलाश की जा रही है.
मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत झांकी गांव का है. सरपंच युवराज सिंह ठाकुर के खलिहान में सोमवार रात करीब 2 बजे अज्ञात बदमाशों ने आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है. घटना में करीब दो ट्राली चना की फसल जलकर खाक हो गयी है. बता दें कि आगजनी की घटना से सरपंच को करीब 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. बदमाशों की करतूत सरपंच के घर और खलिहान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. जिसे सरपंच ने थाने में सुपुर्द किया है.