छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: भाजयुमो कार्यकारिणी सदस्य के नामों की हुई घोषणा - bemetara update news

बेमेतरा भाजपा ने आगामी चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. भाजयुमो कार्यकारिणी सदस्यों के नामों की घोषणा कर दी गई है. मंडल अध्यक्षों के साथ ही उपाध्यक्ष, महामंत्री के नामों का ऐलान कर दिया गया है.

Announcement of names of BJYM executive members in bemetara
बेमेतरा में भाजयुमो कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा

By

Published : Jun 7, 2021, 9:38 AM IST

Updated : Jun 7, 2021, 2:39 PM IST

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकारिणी की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी की सहमति से बेमेतरा भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष परमेश्वर वर्मा ने की है. कार्यकारिणी में 4 उपाध्यक्ष बनाये गए हैं, 2 महामंत्री बनाये गए हैं. 4 मंत्री और कोषाध्यक्ष कार्यालय मंत्री मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा जिले के 6 मंडल में मंडल अध्यक्ष बनाये गए हैं. 3 भाजयुमो कन्या शक्ति संयोजिका बनाये गए हैं.

तारन राजपूत, प्रणय दीवान बनाए गए उपाध्यक्ष

भाजयुमो जिलाअध्यक्ष परमेश्वर साहू ने जारी कार्यकारिणी सदस्यों की सूची में तारन राजपूत, प्रणय दीवान, आयुष शर्मा और आशीष सोनी को भाजयुमो उपाध्यक्ष की कमान सौंपी है. युपेश साहू, घनश्याम साहू, धर्मराज खांडे. लालू साहू को मंत्री बनाया गया है. दाढ़ी निवासी अर्पित गुप्ता को कोषाध्यक्ष की कमान सौंपी गई हैं. श्रीकांत ठाकुर और अभिषेक शर्मा को मीडिया प्रभारी बनाया गया है. खुशबू अग्रवाल, टिकेश्वरी साहू, संजना साहू को भाजयुमो कन्या शक्ति संयोजिका की कमान सौंपी गई है.

महंगाई पर भूपेश सरकार केवल आंदोलन और केंद्र पर ठीकरा फोड़कर नहीं बच सकती: चंद्रशेखर साहू

6 मंडलों में मंडल अध्यक्षों की हुई नियुक्ति

भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने 22 कार्यसमिति के सदस्यों की नियुक्ति की है. 6 मंडल अध्यक्ष बनाये गए है. जिसमे लेखू साहू को साजा मंडल अध्यक्ष बनाया गया है. आदर्श जोशी को थानखम्हरिया मंडल अध्यक्ष बनाया गया हैं. देवराज वर्मा को परपोड़ी मंडल अध्यक्ष और तारकेश्वर सोनी को भिंभौरी मंडल की कमान सौंपी गई है. दीक्षांत साहू को बेरला और सुरेश निषाद को नवागढ़ भाजयुमो मंडल की कमान सौंपी गई है. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ही भाजपा संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है. जिससे पार्टी संगठन को गांव स्तर पर मजबूत बनाया जा सके.

Last Updated : Jun 7, 2021, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details