रायपुर: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकारिणी की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी की सहमति से बेमेतरा भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष परमेश्वर वर्मा ने की है. कार्यकारिणी में 4 उपाध्यक्ष बनाये गए हैं, 2 महामंत्री बनाये गए हैं. 4 मंत्री और कोषाध्यक्ष कार्यालय मंत्री मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा जिले के 6 मंडल में मंडल अध्यक्ष बनाये गए हैं. 3 भाजयुमो कन्या शक्ति संयोजिका बनाये गए हैं.
तारन राजपूत, प्रणय दीवान बनाए गए उपाध्यक्ष
भाजयुमो जिलाअध्यक्ष परमेश्वर साहू ने जारी कार्यकारिणी सदस्यों की सूची में तारन राजपूत, प्रणय दीवान, आयुष शर्मा और आशीष सोनी को भाजयुमो उपाध्यक्ष की कमान सौंपी है. युपेश साहू, घनश्याम साहू, धर्मराज खांडे. लालू साहू को मंत्री बनाया गया है. दाढ़ी निवासी अर्पित गुप्ता को कोषाध्यक्ष की कमान सौंपी गई हैं. श्रीकांत ठाकुर और अभिषेक शर्मा को मीडिया प्रभारी बनाया गया है. खुशबू अग्रवाल, टिकेश्वरी साहू, संजना साहू को भाजयुमो कन्या शक्ति संयोजिका की कमान सौंपी गई है.