छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: जिले में 16 सितंबर से खुलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र

बेमेतरा जिले में 16 सितंबर से आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए केंद्रों को सैनिटाइज करने का कार्य किया जा रहा है. इससे पहले जिले में आंगनबाड़ी केंद्र 7 सितंबर से खुलने वाले थे.

Anganwadi will be open in Bemetara
16 सितंबर से खुलेंगे आंगनबाड़ी

By

Published : Sep 9, 2020, 5:33 PM IST

बेमेतरा:प्रदेश सरकार ने 7 सितंबर से आंगनबाड़ी खोलने के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद भाजपा पार्षद नीतू कोठारी ने जिले में कोरोना के मद्देनजर आंगनबाड़ी नहीं खोलने के लिए बेमेतरा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था. साथ ही जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ ने कोरोना काल के दौरान खतरे के बीच काम करने को लेकर 50 लाख रुपये के बीमा की मांग की थी, जिसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खोले गए थे. वहीं एक बार फिर से 16 सितंबर से आंगनबाड़ी केंद्र खोलने निर्देश जारी किए गए हैं.

छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग के जारी आदेश के मुताबिक कंडिका 1 से 7 तक दिए गए निर्देश अनुसार स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस और गर्म भोजन प्रदाय करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं ऐसे आंगनबाड़ी जो कोरोना संक्रमित क्षेत्र और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अंतर्गत आते हैं. उन्हें छोड़कर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने का निर्देश जारी किया गया. साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के लिए मौजूदा स्थिति को देखते हुए कलेक्टर को अधिकृत किया गया है.

हितग्राहियों को दिया जाएगा गर्म भोजन और पोषण आहार

वर्तमान में आंगनबाड़ी केंद्र में केवल दो सेवाएं दी जाएगी. दोपहर का पोषण आहार गर्म भोजन के रुप में और आंगनबाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन किया जाएगा. आंगनबाड़ी संचालन करने से पहले तैयारियां की जा रही है. आंगनबाड़ी केंद्रों को अच्छे तरीके से सैनिटाइज किया जा रहा है.

प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य

बच्चे केवल गर्म भोजन सेवन करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थित होंगे. इस दौरान कोविड-19 के सभी सुरक्षा संबंधी प्रोटोकाॅल का पालन करना अनिवार्य होगा. बच्चों को मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बारी-बारी से आंगनबाड़ी केंद्रों में उपस्थित होने के निर्देश जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details