बेमेतरा: बेमेतरा के बाजार पारा में स्थित प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर 150 साल पुराना है. आजादी के पहले यह मंदिर कच्ची झोपड़ी में हुआ करता था. लेकिन बाद में इसे मंदिर से जुड़ी संस्था ने भव्य रूप दिया. इस मंदिर में राधा कृष्ण के साथ ही शिव मंदिर और जगन्नाथ भगवान की प्रतिमा भी विराजमान है. साथ ही मंदिर में गौशाला भी है. जहां गौ माता की सेवा मंदिर में रह रहे बालक करते हैं. मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है. जो पूरे बेमेतरा जिले के साथ साथ छत्तीसगढ़ में भी प्रसिद्ध है. वहीं सुबह शाम इस मंदिर में भक्त भगवान के दर्शन करने पहुंचते है.
Ancient Radha krishna Temple: बेमेतरा का प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर, जहां दर्शन मात्र से होती है मनोकामना पूरी ! - प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर
बेमेतरा के हृदय स्थल बाजार पारा में प्राचीन राधा कृष्ण भगवान का मंदिर है. जहां लोग माथा टेक कर अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं. ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त यहां श्रद्धा पूर्वक अपनी मनोकामना लेकर आता है. उसकी मनोकामना यहां जरूर पूरी होती है. राधा कृष्ण मंदिर में अपनी मन्नत लेकर श्रद्धालु प्रदेश भर से आते हैं और मनोकामनाएं पूरी होने के बाद मंदिर में हवन-पूजन करते हैं. bemetra latest news
"भक्तों को मनोवांछित फल की होती है प्राप्ति":राधा कृष्ण मंदिर के महंत श्री सुखदेव दास जी शास्त्री ने बताया कि "श्री राधा कृष्ण मंदिर 150 वर्ष पुराना है. इस मंदिर में राधा कृष्ण भगवान भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं. यह मंदिर सिद्ध मंदिर है. इस मंदिर में साधु सेवा, ब्राह्मण सेवा, गौ सेवा और विद्यार्थी सेवा होती है. इस मंदिर में रोज भक्तों का आना जाना लगा रहता है. यहां विधि विधान से पूजन के कार्य कराए जाते हैं. वहीं जो लोग यहां आकर भगवान से मनोकामना मांगते हैं. उनकी मनोकामना जरूर पूर्ण होती है."
यह भी पढें: Hanuman Puja 1100 साल पुराने दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में सिंदूर नहीं सिर्फ फूल चढ़ाने से पूरी होती है मनोकामना
राधा कृष्ण की छवि मोह लेती है भक्तों का मन:बेमेतरा के सैकड़ों साल पुराने इस मंदिर में राधा कृष्ण की मनमोहिनी छवि श्रद्धालुओं का मन मोह लेती है. मंदिर में कृष्ण जी सांवले स्वरूप में विराजमान है. वहीं किशोरी जी गोरे रूप में विद्यमान हैं. इसके साथ ही कृष्ण जी के बाल स्वरूप, गोपाल जी की अलग-अलग मूर्ति मंदिर में मौजूद हैं. वर्तमान में महंत सुखदेव दास जी शास्त्री मंदिर के संरक्षक हैं. जिनके सानिध्य में पूजन का कार्य संपन्न होता है.