बेमेतरा : जिले के नवागढ़ विधानसभा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी अंधियारखोर से बरबसपुर तक की सड़क मरम्मत कार्य में गड़बड़ी के आरोप लग रहे है. बता दें कि 2 किलोमीटर की यह 1 करोड़ की लागत से बनाई गई है. मरम्मत के नाम पर किए गए भ्रष्टाचार की पोल सड़क किनारे लगे बोर्ड ही खोल रहे हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अंधियारखोर से बरबसपुर तक लगभग 2 किमी सड़क 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से साल 2016 में बनाई गई थी. जिसके बाद मरम्मत के नाम पर लगातार 5 साल तक राशि निकाली गई और सड़क की मरम्मत का कार्य नहीं किया गया.
पांच साल बाद लगाया गया बोर्ड
हाल ही में मरम्मत के नाम पर मिट्टी और चुना डालकर लीपापोती कर दी गई है. वहीं सड़क निर्माण के पांच साल बाद सड़क किनारे बोर्ड लगाया गया है. जिसमें खर्च की गई राशि का उल्लेख नहीं किया गया है.
पढ़ें :जिला महिला सेल ने किया महिलाओं से संबंधित 370 प्रकरणों का 100% निपटारा