छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कागजों में कर दी सड़क की मरम्मत, बोर्ड लगा तो खुली पोल

अंधियारखोर से बरबसपुर तक की सड़क मरम्मत कार्य में गड़बड़ी के आरोप लग रहे हैं.

Allegations of corruption on road repair work in bemetara
सड़क मरम्मत कार्य में गड़बड़ी

By

Published : Feb 3, 2020, 7:27 PM IST

बेमेतरा : जिले के नवागढ़ विधानसभा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी अंधियारखोर से बरबसपुर तक की सड़क मरम्मत कार्य में गड़बड़ी के आरोप लग रहे है. बता दें कि 2 किलोमीटर की यह 1 करोड़ की लागत से बनाई गई है. मरम्मत के नाम पर किए गए भ्रष्टाचार की पोल सड़क किनारे लगे बोर्ड ही खोल रहे हैं.

सड़क मरम्मत कार्य में गड़बड़ी

बता दें कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अंधियारखोर से बरबसपुर तक लगभग 2 किमी सड़क 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से साल 2016 में बनाई गई थी. जिसके बाद मरम्मत के नाम पर लगातार 5 साल तक राशि निकाली गई और सड़क की मरम्मत का कार्य नहीं किया गया.

नहीं दी गई व्यय राशि की जानकारी

पांच साल बाद लगाया गया बोर्ड

हाल ही में मरम्मत के नाम पर मिट्टी और चुना डालकर लीपापोती कर दी गई है. वहीं सड़क निर्माण के पांच साल बाद सड़क किनारे बोर्ड लगाया गया है. जिसमें खर्च की गई राशि का उल्लेख नहीं किया गया है.

पढ़ें :जिला महिला सेल ने किया महिलाओं से संबंधित 370 प्रकरणों का 100% निपटारा

काम होते नहीं देखा

ग्रामवासियों ने बताया कि सड़क निर्माण के बाद आज तक सड़क पर कोई भी मरम्मत के कार्य नहीं किए गए हैं. उन्होंने कहा कि, 'हमने कभी सड़क पर कार्य होते देखा ही नहीं. लेकिन सड़क किनारे लगे बोर्ड में प्रति वर्ष मरम्मत की राशि दर्शायी गई है. जिसमें व्यय की राशि नहीं बताई गई हैं'.

पढ़ें :बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला, निरीक्षण पर आए SDM ने वापस क्लास में भेजा

'व्यय राशि लिखवा दी जायेगी'

इस संबंध में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के ईई ने फोन पर बताया कि 'पूरा काम किया गया है. व्यय राशि लिखवा दी जायेगी'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details