छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अब डेयरी कॉलेज का दोबारा होगा शुभारंभ, जानिए वजह

15 मार्च को बेमेतरा जिले में डेयरी पॉलीटेक्निक कॉलेज का शुभारंभ किया गया था. कॉलेज की शुरुआत संबंधित विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने गुपचुप तरीके से कर दी थी. जिससे विभागीय मंत्री से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि तक खासे नाराज थे. नेताओं की नाराजगी दूर करने के लिए कॉलेज का दोबारा शुभारंभ कृषि मंत्री रविंद्र चौबे करेंगे.

inauguration of Dairy Polytechnic College
डेयरी पॉलीटेक्निक कॉलेज का शुभारंभ

By

Published : Mar 18, 2021, 2:14 PM IST

बेमेतरा: जिले के डेयरी पॉलीटेक्निक कॉलेज का दोबारा शुभारंभ होगा. जिसमें प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और विधायक आशीष छाबड़ा बतौर अतिथि शामिल होंगे. तीन दिन पहले गुपचुप तरीके से विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पॉलीटेक्निक कॉलेज का शुभारंभ कर दिया था. इस बात से जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों ने नाराजगी जताई थी. जिसके बाद आज एक बार फिर डेयरी पॉलीटेक्निक कॉलेज का शुभारंभ किया जाएगा.

डेयरी पॉलीटेक्निक कॉलेज का शुभारंभ


कांकेर के कॉलेजों में अब तक सिर्फ 40 प्रतिशत कोर्स ही हुआ पूरा


डेयरी पॉलीटेक्निक कॉलेज का कृषि मंत्री करेंगे शुभारंभ

तीन दिन पहले 15 मार्च को डेयरी पॉलीटेक्निक कॉलेज का शुभारंभ संबंधित विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने चोरभट्टी में स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में किया था. जहां चीफ गेस्ट के रूप में वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर एनपी दक्षिणकर शामिल हुए थे. कॉलेज के शुभारंभ की सूचना जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को नहीं दी गई. डेयरी कॉलेज में 11 छात्र-छात्राओं ने एडमिशन भी ले लिया. मामला सुर्खियों में आने के बाद जिले के जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने इसे लेकर नाराजगी जताई. जिसके बाद इसका दोबारा शुभारंभ होगा. जिसमें प्रदेश के कृषि मंत्री और साजा क्षेत्र के विधायक रविंद्र चौबे के साथ बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा बतौर अतिथि शामिल होंगे.


गुपचुप तरीके से हुए शुभारंभ पर नेताओं ने जाहिर की थी नाराजगी

दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के अधीन खुले डेयरी पॉलीटेक्निक कॉलेज का शुभारंभ विवाद में फंसता नजर आ रहा है. जिसके बाद दोबारा इसका शुभारंभ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details