बेमेतरा:बेमेतरा के आठवें तहसील के रूप में देवकर अस्तित्व में आया है. बुधवार को देवकर तहसील कार्यालय का लोकार्पण प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने किया. कृषि मंत्री ने क्षेत्रवासियों को नए तहसील के लिए शुभकामनाएं दी है. उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की राजस्व संबंधित कार्य के लिए असुविधा न हो. समय सीमा पर उनका कार्य पूर्ण करें.
तहसील के किया शुभारंभ:कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने इस अवसर पर लोगों को छग राज्य स्थापना की 22वीं वर्ष गांठ की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि "अब देवकर क्षेत्र के आम नागरिकों को राजस्व संबंधी काम काज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. नये तहसील देवकर के खुलने से क्षेत्र के नागरिकों को लाभ मिलेगा. साथ ही शासकीय योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं प्रशासकीय कामकाज में कसावट लाने में सुविधा होगी. शासन की योजनाएं एवं मूलभूत सुविधाएं आम नागरिकों को आसानी से उपलब्ध होगी. जिससे विकास की रफ्तार भी बढ़ेगी. लोगों को राजस्व संबंधी छोटे मोटे कार्य के लिए अब तहसील कार्यालय साजा नहीं जाना पड़ेगा. जिससे उनके समय एवं व्यय में बचत होगी."