छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतराः किसान मेला में शामिल हुए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे

कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित किसान मेला और संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे शामिल हुए.

Agriculture Minister Ravindra Choubey attended Kisan Mela in bemetara
किसान मेला में शामिल हुए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे

By

Published : Mar 18, 2021, 11:02 PM IST

बेमेतराः कृषि विज्ञान केंद्र में किसान मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे शामिल हुए. कार्यक्रम में दलहनी फसलें, खरी और रबी के बीज उत्पादन के प्रोत्साहन के बारे में किसानों को जानकारी दी गई.बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

किसान मेला में शामिल हुए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे

तकनीक रूप से मजबूत होंगे किसान

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कार्यक्रम के दौरान कृषि महाविद्यालय और महिला स्व सहायता समूहों की ओर से लगाए गई प्रदर्शनी का भ्रमण किया. साथ ही वैज्ञानिकों से कृषि क्षेत्र में किसानों को उन्नत कृषि के बारे में तकनीक रूप से सशक्त बनाने के लिए चर्चा की. कृषि मंत्री ने कहा कि बेमेतरा जिला कृषि प्रधान जिला है. यहां के किसान मेहनतकश किसान हैं. इन किसानों को आधुनिक खेती से जोड़ना सरकार की जिम्मेदारी है. जिससे वे अपनी खेती से ज्यादा आय प्राप्त कर सकें. उन्होंने कहा कि इसी लिए ही कृषि विज्ञान केंद्र और कृषि महाविद्यालय बेमेतरा में खोला गया है. जिससे वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में यहां के किसान सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकें.

रायपुर: अमृत महोत्सव पर राजधानी में प्रदर्शनी का आयोजन

किसानों को फसल उत्पादन की दी गई जानकारी

अलसी से बनाए गए विभिन्न प्रकार के उत्पाद और खाद्य सामग्रियों के बारे में किसानों को बताया गया. साथ ही आधुनिक और उन्नत खेती के लिए क्षेत्रीय किसानों को जागरूक किया गया.

कार्यक्रम में विधायक आशीष छाबड़ा भी रहे मौजूद

कार्यक्रम में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति एमके पाटिल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंशी पटेल, प्रज्ञा निर्वाणी, द्वारिका तिवारी, शकुन साहू, डॉ. केपी वर्मा, डॉ. जीपी आयाम, चेतना बंजारे, वेधिका साहू, प्रज्ञा पांडेय, आर जोशी, शिव सिन्हा सहित महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं और क्षेत्र के सौकड़ों किसान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details