बेमेतराः कृषि विज्ञान केंद्र में किसान मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे शामिल हुए. कार्यक्रम में दलहनी फसलें, खरी और रबी के बीज उत्पादन के प्रोत्साहन के बारे में किसानों को जानकारी दी गई.बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.
तकनीक रूप से मजबूत होंगे किसान
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कार्यक्रम के दौरान कृषि महाविद्यालय और महिला स्व सहायता समूहों की ओर से लगाए गई प्रदर्शनी का भ्रमण किया. साथ ही वैज्ञानिकों से कृषि क्षेत्र में किसानों को उन्नत कृषि के बारे में तकनीक रूप से सशक्त बनाने के लिए चर्चा की. कृषि मंत्री ने कहा कि बेमेतरा जिला कृषि प्रधान जिला है. यहां के किसान मेहनतकश किसान हैं. इन किसानों को आधुनिक खेती से जोड़ना सरकार की जिम्मेदारी है. जिससे वे अपनी खेती से ज्यादा आय प्राप्त कर सकें. उन्होंने कहा कि इसी लिए ही कृषि विज्ञान केंद्र और कृषि महाविद्यालय बेमेतरा में खोला गया है. जिससे वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में यहां के किसान सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकें.