कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि राजधानी से बाहर राज्यस्तरीय कृषि मेला का आयोजन जिले में हो रहा है, जो जिलेवासियों के लिए गौरव की बात है कृषि मेला से किसानों को निश्चित ही बहुत लाभ मिलेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेले में कृषि से संबंधित सभी विभाग प्रदर्शनी लगाएंगे. इससे किसानों को जानकारी सहजता से मिल पाएगी.
22 फरवरी से शुरू होगा कृषि मेला, किसान सम्मेलन में शामिल होंगे सीएम बघेल - CHHATISHGARH NEWS
बेमेतरा: कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे 22 से 25 फरवरी तक हो रहे राज्य स्तरीय कृषि मेला की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. वहां उन्होंने कृषि मेला के तैयारियों का जायजा लिया और व्यवस्था संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
![22 फरवरी से शुरू होगा कृषि मेला, किसान सम्मेलन में शामिल होंगे सीएम बघेल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2505507-268-ef78fb6e-6c46-4481-84e6-6076ddf3dd40.jpg)
किसान सम्मेलन
वीजियों
कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य में मेला उत्सव के रूप में मनाया जाता है. हमने किसानों को 16 हज़ार करोड़ का कर्जा माफ कर उत्सव मनाने का मौका दिया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेले में नामचीन कलाकार भाग लेंगे. 23 फरवरी को विशाल किसान सम्मेलन भी होगा, जिसमें हमने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी सहित पूरे मंत्रिमंडल को आमंत्रित किया है.