बेमेतरा: बेमेतरा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद जिला प्रशसान ने लॉकडाउन में छूट दी है. सड़क किनारे संचालित हो रहे ढाबा के खोलने में दो घंटे की समय सीमा बढ़ा दी है. पहले सुबह 6 से रात 8 बजे तक ढ़ाबा को खोलने की इजाजत दी है. उसे बढ़ाते हुए जिला प्रशासन ने रात 10 बजे तक तक कर दिया है. वहीं जिले में अब ई-पास की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है.
लॉकडाउन के दौरान 3113 लोगों ने ई-पास के लिए किया था आवेदन
बेमेतरा जिले में कोविड 19 संक्रमण के कारण 10 अप्रैल से 25 मई तक लॉकडाउन किया था. इसमें ढ़ील दी गई है.वहीं लॉकडाउन की समय मे दीगर जिले और राज्य में आवागमन के लिए ई-पास अनिवार्य किए थे. अब जिले में ई-पास की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है. जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉकडाउन की अवधि में ई-पास के लिए कुल 3113 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिसमें अपर कलेक्टर ने 1341 लोगों को ई-पास जारी किया था. वहीं 1772 आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए गए थे. जिले में इस अवधि में 165 इंटरस्टेट पास जारी किए थे.
देखिए कहां 'सैनिटाइजर' और 'मास्क' ने लिए सात फेरे, स्वागत में परोसा गया काढ़ा