बेमेतरा: कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर कलेक्टर ने जिले में 6 अगस्त तक लॉकडाउन घोषित किया है. लॉकडाउन के दौरान अस्पताल, दवाई की दुकान और जरूरी सामान की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी व्यापारिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. वहीं इन प्रतिष्ठानों को खोलने और बंद करने के लिए प्रशासन ने समय निर्धारित किया है. बावजूद इसके कई दुकानदार मनमानी करते हुए निर्धारित समय के बाद भी दुकानों का संचालन कर रहे हैं और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसकी शिकायत पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए चालानी कार्रवाई शुरु किया है.
राहगीरों को मास्क का वितरण जिला प्रशासन के अफसरों ने कोरोना वायरस से बचने और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर रहा है. साथ ही लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई भी कर रहा है और लोगों को बेवजह घर से न निकलने की समझाइश भी दे रहा है.
नवागढ़ ब्लॉक में दुकानदारों पर हुई चालानी कार्रवाई
जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक मुख्यालयों में भी लगातार कोविड 19 के नियंत्रण के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. नवागढ SDM ज्योति सिंह और नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने मारो में 2100, नवागढ में 8000 और नांदघाट में 11000 रुपये की चालानी कार्रवाई की है.
पढ़ें:- SPECIAL: फुटू की राजधानी रायपुर में बढ़ी डिमांड, लेकिन लॉकडाउन ने बिगाड़ा व्यापार
SDM और पुलिस की टीम के साथ मिलकर नवागढ़ के मुख्य चौक पर राहगीरों को मास्क का वितरण कर कोविड 19 के बचाव के बारे में बताया. साथ ही लोगों से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, और बेवजह घर से बाहर नहीं घूमने की अपील की.
राहगीरों को मास्क का वितरण नांदघाट उपतहसील का किया औचक निरीक्षण
कोविड 19 के नियंत्रण के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था जागरूकता कार्यक्रम के तहत नवागढ़ ब्लॉक का जायजा लेने पहुंची SDM ज्योति सिंह ने नांदघाट उपतहसील का दौरा किया और न्यायालय के प्रकरणों का भौतिक सत्यापन किया.