बेमेतरा: टिड्डी दल लगातार प्रदेश के जिलों में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. कवर्धा के बाद टिड्डी दल बेमेतरा के साजा, थानखम्हरिया में पहुंचा हैं. यहां के फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. जिसके बाद से प्रशासन में हडकंप है. लगातार इस परेशानी को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए किसानों को सचेत किया गया है. फायर ब्रिगेड से कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया जा रहा है.
बता दें कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में फसलों पर टिड्डी दल के हमले के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में कृषि विभाग ने किसानों को पहले ही सचेत कर दिया था. टिड्डी दल इससे पहले लाखों की संख्या में कवर्धा जिला के रेंगाखार पहुंच था. इसके बाद अपना स्थान बदलते हुए टिड्डी दल बेमेतरा पहुंचा है. बेमेतरा कलेक्टर ने साजा एसडीएम को निर्देश दिए हैं. कोरोना वायरस और लॉकडाउन से पहले ही प्रभावित किसान अब टिड्डियों से जूझ रहे हैं.
साजा SDM आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि टिड्डी दल के नियंत्रण के लिए किसान दो प्रकार के साधन अपना सकते हैं. किसान टोली बनाकर शोर मचाकर, ध्वनि यंत्र बजा कर टिड्डी दल को डरा कर भगा सकते हैं. इसके लिए ढोलक, ट्रैक्टर, मोटर साइकिल के साइलेंसर, खाली टिन के डब्बे, डीजे, थाली जैसे तेज ध्वनि पैदा करने वाले समानों का उपयोग कर सकते हैं.