बेमेतरा : जिले में लॉकडाउन के बीच कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है, जिसमें समय सीमा तय कर दी गई है. इसके बावजूद दुकानदार निर्धारित समय से पहले ही दुकान खोल रहे हैं. वहीं कई दुकानदार बिना अनुमति के ही दुकान खोल रखे हैं, जिन पर एसडीएम ने कार्रवाई की है.
नवागढ एसड़ीएम डीआर ड़हिरे ने ब्लॉक के ग्राम झूलना में साहू पान सेंटर और वर्मा पान सेंटर पर तम्बाखू और गुटखा की बिक्री पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वहीं ग्राम गोढ़ीकला में हरीराम को लॉकडाउन का उलंघन करने पर 5 हजार का अर्थदंड लगाया गया है. ग्राम हरदी में बुधराम पाल पर तम्बाखू और गुटखा की बिक्री करने के लिए 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.