बेमेतरा: जिले में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू हो गई है. कई समितियों में किसानों के पंजीयन रकबे की गड़बड़ी और त्रुटि की बात सामने आ रही है. इसी बीच गुरुवार को अपर कलेक्टर संजय दीवान ने जिले के सेवा सहकारी समिति झाल और सेवा सहकारी समिति केंद्र अंधियारखोर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अपर कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र का जायजा लिया और समिति में तौल, फड़, नमी की जानकारी ली. साथ ही कोरोना काल के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने, मास्क लगाकर प्रवेश करने, छाया, पानी, प्रसाधन की व्यवस्था की जानकारी ली और समिति के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
पढें:सीएम बघेल का केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र, वक्त पर धान की कस्टम मिलिंग की मांग
अपर कलेक्टर संजय दीवान ने बताया कि जिले में धान खरीदी शुरू हो गई है. खरीदी के मद्देनजर अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाकर समिति केंद्रों में निरीक्षण के लिए भेजा गया है. उन्होंने आगे कहा कि धान खरीदी में किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो. छोटे किसानों के टोकन को प्राथमिकता मिले. धान खरीदी केंद्रों में छाया, पानी, प्रसाधन, तौल और फड़ इत्यादि की व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है.
कुंरा में तीसरे दिन भी शुरू नहीं हो सकी धान खरीदी