बेमेतरा:कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई. शहर में बिना मास्क पहने और बाइक में तीन सवारी घूमने वालों से 12 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है.
बेमेतरा: बिना मास्क पहने और तीन सवारी घूमने वालों पर कार्रवाई - बेमेतरा कोरोना
शहर में बिना मास्क पहने और बाइक में तीन सवारी घूमने वालों से 12 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है, इसके साथ ही उनसे दंड बैठक भी कराया गया.
शहर के घड़ी चौक में इधर-उधर घूमते तीन सवारी और मास्क नहीं पहनने वालों पर जिला प्रशासन के निर्देश के मुताबिक पुलिस और नगर पालिका ने संयुक्त कार्रवाई की है. ऐसे लोगों से 12 हजार रुपए का अर्थदंड वसूला गया है. घड़ी चौक में डीएसपी तोमेश वर्मा और नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक श्रीनिवास द्विवेदी की टीम ने मास्क नहीं पहनने पर दंड बैठक कराया. इसके साथ ही 100 रुपए प्रति व्यक्ति से चालान वसूल किया गया.
डीएसपी वर्मा ने तीन सवारी बाइक चलाने पर लोगों को कान पकड़कर उठक-बैठक कराया और लॉकडाउन का पालन करने के लिए निर्देशित किया. कार्रवाई के दौरान नगरपालिका के अशोक ठाकुर और पुलिस विभाग से इंद्रजीत पांडे उपस्थित थे.