बेमेतरा: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर शिव अनंत तायल ने बेमेतरा में 28 सितंबर तक लॉकडाउन घोषित किया है. वहीं स्वास्थ्य सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं. दूध, डेयरी, फलों की दुकान का संचालन सुबह 11 बजे तक करने के निर्देश दिए गए हैं, इसके बावजूद जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन धड़ल्ले से जारी है. इस पर जिला प्रशासन की टीम चालानी कार्रवाई कर रही है.
दरअसल, लॉकडाउन में सामान बेचते पकड़े जाने पर शहर के थोक दुकान देवांगन ट्रेडर्स को सील किया गया है. वहीं 11 बजे के बाद भी दुकान खोलने वाले व्यपारियों से समझौता शुल्क वसूल किया गया है. कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले में कलेक्टर ने लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. इसके बावजूद कुछ दुकानदार निर्धारित समय से अधिक समय तक दुकान खोलते मिले. वहीं मंडी परिसर में 11 बजे के बाद भी सब्जी बाजार लगा रहा, जिन पर राजस्व और पुलिस दोनों की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है. देवांगन ट्रेडर्स को भी सील कर दिया गया है. बता दें कि शहर की दुकानें तो बंद नजर आ रही हैं, लेकिन लोग घर से बेवजह बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. सड़कों पर दिनभर हलचल नजर आ रही है.