बेमेतरा: जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और पालिका की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई की है. प्रशासन ने दुकानों के सामान बड़ी मात्रा में बाहर निकालने वाले व्यापारियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है.
बेमेतराः लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई - छत्तीसगढ़ न्यूज
अधिकारियों ने नगर के मुख्य सदर बाजार का निरीक्षण किया. साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई भी की है.
पढ़ें:ETV भारत की खबर का असर: सीएम बघेल ने UP में छत्तीसगढ़ के मजदूरों की मदद की
अधिकारियों ने नगर के मुख्य सदर बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान दुकान से अत्यधिक सामान निकालने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगाया और दुकानदारों को मास्क लगाकर सामान बेचने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी. साथ ही सड़क अतिक्रमण करने वालों को सख्त आदेश देते हुए उन पर 3 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. वहीं मास्क नहीं पहनने वालों को उठक-बैठक कराई है. दुकानदारों में मास्क बांटा है. इसके साथ ही उन्हें लॉकडाउन के नियम का पालन करने की समझाइश भी दी है.
कार्रवाई के दौरान अपर कलेक्टर संजय दीवान, एडिशनल एसपी विमल बैस, एसडीएम जगन्नाथ वर्मा, सीएमओ होरी सिंह ठाकुर, टीआई राजेश मिश्रा, डीएसपी तोमेश वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक श्रीनिवास द्विवेदी, यातायात प्रभारी संतोष ध्रुव मौजूद रहे.