बेमेतरा: नमक की कमी की अफवाह के चलते मंगलवार को जिले के ज्यादातर राशन दुकानों में लोगों की भीड़ दिखी. वहीं दुकानदार भी अधिक कीमतों में नमक बेचते नजर आए. इसकी सूचना पर पुलिस और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है.
नमक की ओवररेट बिक्री करने वाले दुकानों पर दबिश राजस्व खाद्य निकाय के अधिकारियों ने दुकानों में दबिश देकर नमक के स्टॉक और दर के बारे में सभी दुकानदारों से जानकारी ली. वहीं अधिकारियों ने दुकानदारों को 10 रुपये किलो की रेट में नमक बेचने की समझाइश भी दी.
रायपुर: नमक की कमी की अफवाह को लेकर खाद्य निरीक्षक ने ली व्यापारियों की बैठक
नमक का स्टॉक लगभग खत्म
इस अफवाह की वजह बाजार में लाखों रुपए का नमक बिक गया है और स्टॉक भी लगभग खत्म हो गया है. कुछ दुकानदारों ने मौके का फायदा उठाते हुए जरूरतमंदों को प्रति पैकेट अधिकतम 100 रूपए तक नमक की बिक्री की. नगर में एसडीएम, तहसीलदार और टीआई की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है.
नमक की कमी की अफवाह को लेकर अनुविभागीय अधिकारी ने ली व्यापारियों की बैठक
वहीं कुछ प्रतिष्ठानों में समोसा बेचे जाने की भी खबर सामने आई है. साथ ही होटल में लोगों के बैठने की भी व्यवस्था की गई है. इस बात की जानकारी प्रशासन को मिलते हीं मंडेला मिष्ठान और महेश वर्मा होटल से 3 हजार का अर्थदंड शुल्क वसूला गया. इसके साथ ही सभी दुकानदारों को नियमों का उल्लंघन नहीं करने के सख्त हिदाद भी दी है. इस दौरान टीआई राजेश मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक श्रीनिवास द्विवेदी, अनुपम शर्मा, विनोद पात्रे और अशोक ठाकुर उपस्थित रहें.