बेमेतरा: जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. मारो और नवागढ़ थाना पुलिस ने अवैध नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नवागढ़ थाना, मारो चौकी पुलिस और बेमेतरा सायबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की गई है. बुधवार को बेमेतरा पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल ने इसकी जानकारी दी.
नवागढ़ में 6600 नशीली टैबलेट जब्त: मिश्रापारा नवागढ़ में सामुदायिक शौचालय के पास नवीन गंधर्व नाम का शख्स अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाओं का कारोबार कर रहा था. पुलिस ने नवीन गंधर्व से जांच के दौरान पूछताछ की. कड़ी पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि नवागढ में नशीली दवाओं के कारोबार में वो शामिल है. इस काम में उसके अलावा महेंद्र सोनकर, यशवंत सिंह राजपूत, मनोज यादव भी शामिल हैं. मामले में पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपियों के पास से 6600 नशीली टैबलेट जब्त की गई है.