बेमेतरा:सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी युवक को NCRB नईदिल्ली के निर्देशन पर सिटी कोतवाली बेमेतरा की पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. जिसे जेल भेज दिया गया है.
NCRB ने लिया खुद लिया संज्ञान
बेमेतरा के निवासी आरोपी युवक शिवमिलन यादव ने सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो वायरल किया था. मामले में NCRBनई दिल्ली ने खुद संज्ञान लेते हुए आरोपी के मोबाइल का IP एड्रेस पताकर जानकारी निकाली और उसके खिलाफ कार्रवाई की गई.
सिटी कोतवाली थाने में तीसरा मामला
थाना प्रभारी के मुताबिक सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो प्रसारित करने का सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में यह तीसरा मामला है. इसमें पहले भी कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था और हाल में हुए आरोपी को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है, जिसे जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें- रायपुर: देवव्रत हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार
महिला मामलों में लगातार हो रही गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन के बाद लगातार महिला संबंधी मामलों में जिले की पुलिस सजगता दिखा रही है और लगातार कार्रवाई कर रही है.