बेमेतरा:सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी विकास पुरी गोस्वामी ने मोबाइल के जरिए नाबालिग बच्चे का अश्लील वीडियो बनाया था, जिसे सोशल साइड पर अपलोड कर दिया था. जिस पर एनसीआरबी नई दिल्ली ने मामले को गंभीरता से लिया था. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड किया था. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में यह दूसरा मामला है. जिसमें पहले भी एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था. अब फिर से एक आरोपी ने अश्लील वीडियो अपलोड किया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.