छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: सोशल मीडिया पर आरोपी ने अश्लील वीडियो किया था अपलोड, पहुंचा हवालात - बेमेतरा अश्लील वीडियो अपलोड

सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक विकास पुरी गोस्वामी ने नाबालिग बच्चे का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था.

Accused of uploading pornographic videos on social media arrested in bemetara
सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 13, 2020, 2:44 PM IST

बेमेतरा:सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी विकास पुरी गोस्वामी ने मोबाइल के जरिए नाबालिग बच्चे का अश्लील वीडियो बनाया था, जिसे सोशल साइड पर अपलोड कर दिया था. जिस पर एनसीआरबी नई दिल्ली ने मामले को गंभीरता से लिया था. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड किया था. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में यह दूसरा मामला है. जिसमें पहले भी एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था. अब फिर से एक आरोपी ने अश्लील वीडियो अपलोड किया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.


पढ़ें- बेमेतरा: सलाखों के पीछे पहुंचा महिला से छेड़छाड़ का आरोपी


कार्रवाई के दौरान ये रहे मौजूद
बता दें कि कार्रवाई के दौरान सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मिश्रा सहायक, उप निरीक्षक कमल सिंह, नेताम प्रधान आरक्षक मोहित चेलक, लोकेश सिंह, संदीप साहू, जितेंद्र वर्मा, सहित कई पुलिसकर्मियों का अहम योगदान रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details