बेमेतरा: जिले में एक नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म (rape with minor) के आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है. बेमेतरा के दाढ़ी थाना में शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग को भगाकर ले जाने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.
नाबालिग से दुष्कर्म का पूरा मामला बेमेतरा के दाढ़ी थाना क्ष्रेत्र का है. जहां नाबालिग के परिजनों ने उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद मामवे में पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस को जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी उत्तरप्रदेश के लखनऊ में है. लखनऊ शहर के मल्लाहीटोला थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं नाबालिग को उसके कब्जे से छुड़ाकर परिजनों को सौंप दिया गया.
Kondagaon crime news: केशकाल में 4 साल की बच्ची का अपहरण करने के बाद रेप की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार