छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: नाबालिग से अनाचार का आरोपी अब तक फरार, जांच में जुटी पुलिस - bemetra update news

बेमेतरा में नाबालिग से हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस को अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है. जिससे पुलिस विभाग की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है.

accused of rape could not be caught
पकड़ में नहीं आ सका दुष्कर्म का आरोपी

By

Published : Jun 16, 2020, 3:19 PM IST

बेमेतरा:जिले में 2-3 जून की दरमियानी रात नाबालिग से हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस को अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है. जिससे पुलिस विभाग की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है और लगातार नगर के समाजसेवी संगठन कलेक्टर और एसपी से मुलाकात कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्याय की मांग कर रहे हैं.

पकड़ में नहीं आ सका दुष्कर्म का आरोपी

दरअसल जिले के नेशनल हाइवे से सटे गांव में नाबालिग को किडनैप कर अनाचार कर आरोपी फरार हो गए थे. लेकिन इतने दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. इस तरह के मामले से जिलेवासी भी सहमे हुए है और सोशल मीडिया के माध्यम से भी शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

पकड़ में नहीं आ सका दुष्कर्म का आरोपी
पकड़ में नहीं आ सका दुष्कर्म का आरोपी
समाजसेवियों ने उग्र प्रदर्शन की मांगी अनुमति

जिले के विभिन्न समाजसेवी संगंठनों ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं नगर के एक युवा समाजसेवी संगठन ने तो SP को ज्ञापन सौंपकर मामले में उग्र प्रदर्शन की अनुमति की मांग की हैं.

पकड़ में नहीं आ सका दुष्कर्म का आरोपी

करंट से बच्चे की मौत मामले में फेंसिंग वायर लगाने वाला किसान गिरफ्तार
पुलिस जांच में जुटी

मामले में पूछे जाने पर SDOP राजीव शर्मा ने बताया कि जिले के करीब 40 दक्ष पुलिस अधिकारियों- जवानों की 5 टीम बनाई गई है. जो मामले में जांच कर रही है. घटना स्थल से सिमगा तक 20 CCTV फुटेज खंगाले जा चुके है. इसके साथ ही 1 लाख 50 हजार मोबाइल नंबर को जांच के दायरे में लिया गया है. पुलिस और सायबर की टीम बारीकी से जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि अब तक 350 ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की जा चुकी है. वहीं ट्रक मालिकों और राहगीरों से भी पूछताछ की गई है.

बेमेतरा: ठेकेदार पर अस्पताल निर्माण में खराब सामान और नाबालिगों से काम लिए जाने का आरोप

SDOP ने की लोगों से अपील, उचित इनाम की घोषणा

SDOP राजीव शर्मा ने मामले में जिलेवासियों से अपील की है कि यदि किसी को भी मामले की जानकारी हो तो आगे आकर पुलिस का सहयोग करे. उन्होंने कहां की जानकारी देने वाले को उचित ईनाम दिया जायेगा. वही लैंगिंग अपराधों से बालकों को संरक्षण अधिनियम मामले में कोर्ट की तरफ से पीड़िता को 2 लाख रुपये भी दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details