बेमेतरा: थानखम्हरिया थाना क्षेत्र में नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का केस सामने आया है. केस में आरोपी समेत उसके 3 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
मामला थानखम्हरिया थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपी अजहर चेलक ने नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म किया. आरोपी अजहर चेलक और वारदात में उसका साथ देने वाले 3 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन, थाना प्रभारी टीआर कोसीमा,कमलेश पाल ,केआर उइके, अरविंद शर्मा, आर ज्ञानेश्वर शुक्ला सहित थाना स्टॉप की सराहनीय भूमिका रही.