छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर नाबालिग को अपने साथ भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार - पास्को एक्ट

नांदघाट थाना क्षेत्र के चंदनू चौकी इलाके में एक युवक पर शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप है. जिसपर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Accused of molesting a woman arrested
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 4, 2020, 10:51 PM IST

Updated : Oct 5, 2020, 1:07 AM IST

बेमेतरा:जिले के नांदघाट थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. केस में नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर अनाचार करने के बाद अपने साथ भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी तिल्दा का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

मामले में 1 दिन पहले ही नाबालिग के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर चंदनू चौकी प्रभारी, सहायक उपनिरीक्षक रेशम लाल भास्कर की अगुवाई में पुलिस की टीम तिल्दा पहुंची. जहां आरोपी तुलाराम साहू को गिरफ्तार किया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद नाबालिग लड़की को उसके चंगुल से रिहा कराया गया. फिलहाल लड़की को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

घर छोड़ने के बहाने सहेली के भाई ने किया दुष्कर्म

पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट 5 और 6 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

9 महीने में 38 दुष्कर्म के मामले आए सामने

जिले में लगातार दुष्कर्म की वारदातें बढ़ती जा रही है. आंकड़ों की बात करें तो बीते 9 महीने में 38 दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं. जिनमे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले भी शामिल हैं. बीते दिनों ही जिले के थानखम्हरिया थाना में एक महिला ने दुष्कर्म का मामला युवक पर दर्ज कराया है. जिसमें अभी भी पुलिस की जांच जारी है.

Last Updated : Oct 5, 2020, 1:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details