बेमेतरा:जिले के नांदघाट थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. केस में नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर अनाचार करने के बाद अपने साथ भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी तिल्दा का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
मामले में 1 दिन पहले ही नाबालिग के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर चंदनू चौकी प्रभारी, सहायक उपनिरीक्षक रेशम लाल भास्कर की अगुवाई में पुलिस की टीम तिल्दा पहुंची. जहां आरोपी तुलाराम साहू को गिरफ्तार किया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद नाबालिग लड़की को उसके चंगुल से रिहा कराया गया. फिलहाल लड़की को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.