छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: महिला से फोन पर अश्लील बात करने वाला आरोपी गिरफ्तार - महिला से फोन पर अश्लील बात

मोबाइल में महिला से अश्लील शब्द का प्रयोग कर बात करने वाले आरोपी को नांदघाट पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

Accused of doing indecent conversation on phone with woman arrested in bemetara
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 18, 2020, 3:58 AM IST

बेमेतरा: महिला से मोबाइल पर अश्लील शब्दो का प्रयोग कर बातचीत करने वाले और धमकी देने वाले आरोपी युवक को नांदघाट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है, जहां से उसे जेल दाखिल करा दिया गया हैं.

महिला ने थाने में दर्ज कराई थी रिपोर्ट

मामला नांदघाट थानाक्षेत्र का है. जहां महिला से अज्ञात युवक मोबाइल से बातचीत करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया करता था. साथ ही गाली गलौज के साथ धमकी भी देता था. जिससे आहत होकर महिला ने नांदघाट थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.

पढ़ें:बिलासपुर: व्यापारी से 1 लाख 86 हजार की ठगी करने वाले 3 आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

अमरकंटक का रहने वाला है आरोपी

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकरियों के निर्देशानुसार, पुलिस की टीम अज्ञात आरोपी तक उसके मोबाइल नम्बर के जरिए पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक भूपेंद्र पांडेय को पंडरिया जिला कबीरधाम से गिरफ्तार किया. आरोपी मूलतः अमरकंटक जिला अनूपपुर का निवासी है. पूछताछ की ओर से की गई पूछताछ में युवक ने अपना अपना अपराध स्वीकार किया. जिसके बाद मामले में धारा 509 ख भी जोड़ा गया और नांदघाट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.

कार्रवाई में पुलिस टीम रही मौजूद

कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी नांदघाट निरीक्षक विपिन रंगारी, प्रधान आरक्षक गोपाल ध्रुव, आरक्षक बिरेन्द्र चंद्रवंशी, योगेश यादव, महिला आरक्षक अनुपमा दुबे और सायबर टीम से मोहित चेलक, आरक्षक लोकेश सिंह, पंचराम घोरबंधे के साथ अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details