बेमेतरा: पुलिस ने गांव-गांव घूमकर चांदी चमकाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को धर दबोचा है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.
आरोपी का नाम शंभु चंद्रवंशी है. अमोरा गांव से सिटी कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी पर बीजाभाठ गांव में महिलाओं के आभूषण चमकाने के नाम पर उसे लेने और फिर उसमें हेरफेर करने का आरोप है. महिलाओं की शिकायत है कि चांदी वजन में भी कम पाया गया. जिसकी शिकायत सिटी कोतवाली में प्रार्थी कलीराम पटेल ने दर्ज कराई थी. आरोपी बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है. फिलहाल वो सरस्वती नगर दुर्ग थाना इलाके के मोहन नगर में रहता है और भोलीभाली ग्रामीण महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर धोखाधड़ी करता है.
पढ़ें:सूरजपुर: SECL में नौकरी के नाम पर युवाओं से ठगी, आरोपी गिरफ्तार
आरोपी ने कबूल किया कि तेजाब, चूना और अन्य सामग्रियां डालकर वो चांदी के आभूषण को घिसकर कम कर देता था. बाकी चांदी वो निकाल लेता था. टीआई राजेश मिश्रा की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई.
छत्तीसगढ़ में लगातार ठगी के केस
छत्तीसगढ़ में लगातार ठगी के केस सामने आ रहे हैं. खासतौर पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी के कई मामले सामने आए. सूजरपुर, धमतरी, जशपुर में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की गई. सूरजपुर में एसईसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को जयनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
वहीं धमतरी में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले 4 आरोपियों में से एक को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया था. आरोपी पर अपने साथियों के साथ मिलकर 58 लोगों से वन विभाग में पक्की नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने का आरोप था.
पढ़ें:13 दिनों बाद नक्सलियों के चंगुल से छूटकर वापस लौटे ग्रामीण, बूढ़ा पहाड़ में बनाया था बंधक
जशपुर में भी अस्पताल खोलकर डॉक्टर, नर्स और कंपाउंडर के पद पर नौकरी देने का झांसा देकर बेरोजगारों से हजारों रुपए की ठगी करने वाले पांच शातिरों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया था. आरोपियों ने एक एनजीओ की आड़ में चल रहे इस गोरखधंधे के मास्टरमाइंड गणेश चौहान सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जानकारी के मुताबिक, तीन आरोपी अभी भी फरार हैं. मामला जशपुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है.