बेमेतरा: दाढ़ी गांव में खुद को खाद्य विभाग का अधिकारी बताकर किराना व्यवसायियों से अवैध वसूली करने वाले को दाढ़ी थाना इलाके की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के ग्राम बिरसा का रहने वाला है. उसने दाढ़ी में किराना दुकान के व्यापारियों से 8 महीने पहले ठगी की घटना को अंजाम दिया था. बाद मे व्यापारियों को ठगे जाने का एहसास हुआ. जिसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
पढ़ें:CM भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ BJP और केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कई अहम मुद्दों पर दिए बयान
किराना व्यवसायी छन्नूलाल साहू ने दाढ़ी थाने में 6 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि वह रोशन किराना दुकान के नाम से व्यवसाय करता है. उसकी दुकान पर 14 जनवरी 2020 को शाम में शुभम सावरे नाम का युवक कार से आया और अपना परिचय पत्र देते हुए अपने आप को खाद्य विभाग का अधिकारी बताते हुए व्यवसायी को डराकर उनसे 2 हजार रुपये ले लिए.