बेमेतराः सिटी कोतवाली पुलिस ने महिला से फोन पर गंदी बात करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. पीड़िता को अज्ञात व्यक्ति फोन कर मोबाइल पर भद्दी-भद्दी गालियां देता था. जिसकी शिकायत पीड़िता ने थाने में की थी. पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई है.
पुलिस ने आरोपी राजेश कुमार बिंद का मोबाइल लोकेशन ट्रैक किया और उसे महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी राजेश उत्तरप्रदेश के ग्राम कमलहा पोस्ट बरकी थाना कपसेठी का मूल निवासी बताया जा रहा है.