छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भतीजे ने किया था ताऊ के घर में हाथ साफ, ऐसे हुआ खुलासा - bemetara news

भतीजे ने ही अपने नाबालिक साथी के साथ मिलकर ताऊ के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

आरोपी ने ताऊ के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया

By

Published : Sep 14, 2019, 9:10 PM IST

Updated : Sep 14, 2019, 10:48 PM IST

बेमेतरा : नवागढ़ पुलिस ने 30 अगस्त को सुकुलपारा में हुई चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक भतीजे ने ही अपने नाबालिक साथी के साथ मिलकर ताऊ के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

आरोपी ने ताऊ के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया

SDOP राजीव शर्मा ने बताया कि 'नवागढ़ के सुकुलपारा में 30 अगस्त को चंद्रकांत सोनकर के घर से जेवर और नगदी चोरी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है'. पीड़ित चंद्रकांत के भतीजे चंद्रेश सोनकर पर ही चोरी का आरोप लगा है. आरोप है कि चंद्रकांत ने नाबालिक दोस्त के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. दोनों ने मिलकर पहले दरवाजे का ताला तोड़ा और घर में रखी तिजोरी लेकर फरार हो गए.

तिजोरी और पेटी में कुल 2 लाख का सामान और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज थे, जो चोरी हो गए थे. नवागढ़ पुलिस ने शक के आधार पर सबसे पहले घर में मौजूद बच्चे से पूछताछ की, इस दौरान बच्चे ने साथी चंद्रेश के साथ चोरी की घटना को अंजाम देने की बात बताई. पुलिस ने लड़के से सोने की पत्ती, चांदी के आभूषण और सीपीयू बरामद करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर एसपी के सामने पेश किया है.

पढ़ें : शर्मनाक ! पिता पर बेटी को जान से मारने की धमकी देकर रेप का आरोप

भतीजे को थी पूरी जानकारी
घटना 30 अगस्त की है जब प्रार्थी चंद्रेश कुमार अपने बेटे के साथ सब्जी बेचने गया था और पत्नी तीज मानने मायके गई थी. घर मे बेटी की शादी के लिए खरीदे गए जेवर रखे थे, जिसकी जानकारी भतीजे चंद्रेश को थी और उसी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

Last Updated : Sep 14, 2019, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details