छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: नाबालिग की किडनैपिंग और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार - छत्तीसगढ़ न्यूज

बेमेतरा में नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आज उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.

accused arrested for raping minor
नाबालिग के साथ रेप

By

Published : Jul 6, 2020, 12:40 PM IST

बेमेतरा:सिटी कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म करने वाले आरोपी हितेंद्र कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाकर आरोपी युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था. जिसके बाद परिजनों ने सिटी कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली पुलिस ने टीम गठित कर नाबालिग को आरोपी के कब्जे से बरामद किया. पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें- रायगढ़: शराब के नशे में पति ने पत्नी की टांगी मारकर की हत्या


आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज

सिटी कोतवाली थाने से मिली जानकारी के मुताबिक, मामले में आरोपी हितेंद्र के खिलाफ धारा 366, 376 भादवि 6, 12 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश मिश्रा, उपनिरीक्षक राजेश ठाकुर, प्रधान आरक्षक मोहित चेलक, जितेंद्र वर्मा, संदीप साहू और महिला स्टाफ प्रीति यादव की भूमिका सराहनीय रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details