बेमेतरा: जिले के नवागढ़ स्टेड हाइवे पर ढोलिया गांव के पास पिकअप का बोनट पाइप अचानक टूट जाने की वजह से तेज रफ़्तार बुलेरो अंधा मोड़ पर पलट गई. घटना के वक्त बुलेरो में 3 लोग सवार थे जिन्हें राहगीरों की मदद से सलामत बाहर निकाला गया. तीनों को मामूली चोटें आई है.
VIDEO: 'जाको राखे साईया मार सके न कोय', पलट गई गाड़ी लेकिन सही-सलामत निकले लोग - हादसा
ढोलिया गांव के पास पिकअप का बोनट पाइप अचानक टूट जाने की वजह से तेज रफ़्तार बुलेरो अंधा मोड़ पर पलट गई. घटना के वक्त बुलेरो में 3 लोग सवार थे जिन्हें राहगीरों की मदद से सलामत बाहर निकाला गया है.
दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी
घटना इतनी भयानक थी कि पिकअप को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि उसमें मौजूद लोगों को गंभीर चोटें आई होगी, लेकिन 'जाको राखे साईया मार सके न कोय' वाली कहावत सही हो गई और पिकअप सवार तीनों लोग सही सलामत बाहर आ गए जिन्हें कुछ मामूली चोट आई हैं.
बताया जा रहा है कि पिकअप नवागढ़ से दुर्ग जा रही थी तभी अचानक बोनट पाइप टूट गया जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पूरी तरह से पलट गई. घटना देर रात की बताई जा रही है.