छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म के दोषी को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर ABVP ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - CCTV कैमरा लगाने की मांग

8 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर ABVP के सदस्यों ने कलेक्टर शिव अनंत तायल को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.

ABVP submitted a memorandum to the collector
ABVP ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 7, 2020, 7:26 PM IST

बेमेतरा:जिले में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर ABVP ने कलेक्टर शिव अनंत तायल को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.

ABVP ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

2 जून की रात नेशनल हाईवे के पास एक गांव से अज्ञात बदमाशों ने 8 साल की बच्ची को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पीड़िता के सड़क किनारे बेहोशी की हालत में फेंक दिया था. अब इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कई संगठन के लोग कर रहे हैं.

गांव से 8 किलोमीटर दूर मिली थी बच्ची

बच्ची के गुम होने के अगले दिन बच्ची गांव से 8 किलोमीटर दूर सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिली थी. इसके बाद बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि की हुई थी.

ABVP ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मामले में 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं खोज पाई है. इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने कलेक्टर शिव अनन्त तायल को ज्ञापन सौंप मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

राज्यपाल से 3 सूत्रीय मांग

ABVP ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में 3 सूत्रीय मांग की है. इसमें पहली मांग इस घटना की जांच उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाकर किया जाए और दोषियों को कठोर से कठोर सजा दी जाये. इसके अलावा बेमेतरा के हर चौक-चौराहों पर CCTV कैमरा लगाया जाए. साथ ही जिला प्रशासन से एक अभियान चनाले की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details