बेमेतरा:आधी रात को शासकीय कार्यालयों का ताला तोड़कर चोरी करने और दस्तावेज को जलाने के आरोप में पुलिस ने फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला जिले के कंडरका चौकी का है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी सिकंदर बंजारे 28 वर्ष ग्राम पदमी थाना बेमेतरा के रहने वाले है. आरोपी लगातार शासकीय कार्यालयों को निशाना बनाकर चोरी करता था और जरूरी सरकारी कागजों को आग लगा देता था. जिसकी तलाशी लंबे समय से की जा रही थी. आरोपी लंबे समय से फरार था. मुखबिर की सूचना के बाद ग्राम अछोली थाना उरला जिला रायपुर से गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया गया है.