छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

युवतियों के साथ शराब पीकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करना पड़ा भारी, पहुंचा हवालात - किशोरी के परिजन

सोशल नेटवर्किंग साइट पर वीडियो बनाकर वायरल करने की होड़ में युवक कुछ गलत कर बैठते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है. ऐसे ही एक युवक ने शराब पीकर वीडियो बना रहा था, लेकिन पापुलर होने से पहले हवालात पहुंच गया.

शराब पीकर वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार

By

Published : Sep 22, 2019, 5:34 PM IST

Updated : Sep 22, 2019, 7:37 PM IST

बेमेतरा: सोशल नेटवर्किंग साइट पर आज कल खुद को मशहूर करने के लिए लोग कुछ भी रिस्क लेने को उतावले रहते हैं, लेकिन वो इस बात से बिल्कुल बेखौफ रहते हैं कि इसका खामियाजा क्या होगा. एक ऐसा ही मामला जिले के देवकर चौकी में सामने आया है, जहां वीडियो के चक्कर में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

शराब पीकर वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार

पढ़ें: बेमेतरा की सत्ता महिला के हाथों में, सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों की लिस्ट !

बता दें कि सोशल नेटवर्किंग साइट पर गाने, डायलॉग, एक्शन, एक्टिंग की चकाचौंध में एक युवक किशोरी के साथ वीडियो बनाकर वायरल कर रहा था, जिसमें कभी युवतियों के साथ शराब पीते, नाचते-गाते, तो कभी अश्लील वीडियो सोशल नेटवर्क साइट पर पोस्ट करता था, लेकिन इस बीच इन वीडियों में युवती के घर वालों की नजर पड़ गई, फिर क्या था पहुंच गया हवालात.

आरोपी पहुंचा जेल
मामले में देवकर चौकी प्रभारी संतोष धुर्वे ने बताया कि वीडियो से जुड़ी युवतियों के घर वालों को इस बात की भनक लगी, जिससे समाज में उन्हें काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी, जिसके बाद परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने साल्हेपुर निवासी आरोपी आशीष गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Last Updated : Sep 22, 2019, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details