बेमेतरा:ड्यूटी के दौरान पटवारी के कार्यालय में घुसकर पटवारी को गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने वाले शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है.
पूरा मामला नवागढ़ ब्लॉक के धोबनीकला गांव के प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक रामवतार धृतलहरे से जुड़ा है. आरोप है कि रामवतार धृतलहरे ने 4 जून को क्षेत्र क्रमांक 12 के नवागढ़ कार्यालय में जाकर ड्यूटी के दौरान पटवारी पटवारी प्रमोद राजपूत के साथ गाली-गलौज की और उसे जान से मारने की धमकी दी है. धृतलहरे पर शासकीय काम में बाधा डालने का भी आरोप है. जिसकी पहली शिकायत पटवारी ने नवागढ़ थाना में दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर रामवतार धृतलहरे के खिलाफ धारा 1863, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.
जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई
आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव ने आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन के दौरान शिक्षक को विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में लाइन अटैच कर दिया है. जारी निलंबन आदेश के तहत निलंबन अवधि में नियमानुसार शिक्षक को जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा.