बेमेतरा:बेरला ब्लॉक में बाइक पर बैठी बच्ची का दुपट्टा चक्के में फंसने के कारण उसकी मौत हो गई. वहीं बाइक पर साथ बैठी दो और महिला भी हादसे में घायल हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बेरला अस्पताल भेज दिया.
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, पति समेत 2 साल की बेटी गंभीर रूप से घायल
मामा के साथ जा रही थी खेत
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना बेरला थाना क्षेत्र के सोढ़-नवागांव मार्ग की है, जब संध्या सिन्हा अपनी बहन ज्योति सिन्हा, मामा तारण सिन्हा और मामी प्रेमिन सिन्हा के साथ बाइक से खेत जा रही थी. इसी दौरान बाइक के चक्के में संध्या की चुनरी अचानक फंस गई. जिससे सभी बाइक से गिर गए. इसी दौरान संध्या का गला चुनरी से कसता चला गया. हादसे में उसका गला कट गया. संध्या की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक में साथ बैठी प्रेमिन और ज्योति को भी चोट गंभीर चोट आई है. फिलहाल दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है.
बिलाईगढ़: ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, एक घायल
बाइक चालक पर मामला दर्ज
बेरला थाने में बाइक चला रहे मामा तारन सिन्हा, पिता हीराराम सिन्हा पर धारा 279,337,304 अ के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.